डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (23 मार्च, मंगलवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में भारी उछाल आई। सेंसेक्स 280.15 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 50051.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14814.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले कल बाजार में गिरावट देखन को मिली थी।
बता दें कि आज सुबह बाजार में रौनक लौटी। जब सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर चला गया था। सेंसेक्स 151.50 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source link