Coronavirus in India : देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 2.95 लाख से अधिक नए मरीज मिले, 2023 लोगों की मौत

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है और हर दिन के साथ सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। एक दिन में कोरोना के नए मामले और मौत का यह रिकॉर्ड है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 नए केस सामने आए हैं और 2 हजार 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है, जिसमें से 182,553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय देश में एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है और अब तक 1,32,76,039 लोग रिकवर कर चुके हैं।

ठीक होने की दर 85 फीसदी पहुंची
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार गिर रही है। यह अब  85 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,69,863 हो गई है। हालांकि कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है।

इन आठ राज्यों में 77 फीसदी मौतें
77 फीसदी मौतें केवल आठ राज्यों में हुई हैं। देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 519 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, यूपी में 162, गुजरात 121, कर्नाटक में 149, पंजाब में 60 और मध्य प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें कुल हुई 2020 मौतों का 77.02 फीसदी है।

छह राज्यों में 60 फीसदी संक्रमित
संक्रमण के 60 फीसदी मामले छह राज्यों में मिले हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 62,097 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29574, दिल्ली में 28395, कर्नाटक में 21794, केरल में 19577 और छत्तीसगढ़ में 15625 नए कोरोना मरीज मिले।
 

Source link

  • टैग्स
  • 2.94 lakh people infected
  • 2020 deaths in a day
  • corona active patients
  • corona deaths
  • corona in india
  • Corona in Maharashtra
  • corona in up
  • corona news
  • Corona Second Wave
  • corona update
  • corona updates
  • corona virus
  • Corona virus second wave
  • Covid 19
  • India News in Hindi
  • Latest India News Updates
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखIPL 2021 MI vs DC: Hardik Pandya के कैच क्लेम को लेकर ट्विटर पर उठे सवाल, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here