Covid-19: मोटे लोगों को कोरोना से है खतरा, गंभीर हो सकती है स्थिति, तुरंत घटाएं अपना वजन

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है. गांव से लेकर शहर हर जगह लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं. वहीं अगर आप मोटापे के शिकार हैं तो आपको कोरोना से ज्यादा खतरा हो सकता है. डॉक्टर्स का कहना है कि कोविड संक्रमित मरीज करीब दो हफ्ते में ठीक हो रहे हैं. लेकिन अगर आप मोटापा से ग्रसित हैं या आपको पहले से कोई परेशानी है, तो आपको इलाज और रिकवरी में ज्यादा मुश्किल हो सकती है. ओबेसिटी वाले लोगों को कोरोना से ठीक होने में भी ज्यादा समय लग रहा है. इसके अलावा मोटे लोगों को ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें हायर वेंटिलेशन प्रेशर की जरूर पड़ती है. ऐसे में मोटे लोगों का इलाज एक बड़ी चुनौती है. कोरोना काल में ऐसे लोगों को दूसरों से ज्यादा परेशानी हो रही है. 

मोटे लोगों को कोरोना को ज्यादा खतरा

1 डॉक्टर्स का कहना है कि जो लोग मोटापे से ग्रसित हैं या जिनके पेट पर ज्यादा चर्बी है उन्हें पतले लोगों के मुकाबले कोविड से ठीक होने में ज्यादा वक्त लग रहा है.
2 मोटापे के शिकार लोगों में ऐब्डमन प्रेशर की वजह से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है.
3 मोटापे की वजह से फेफड़े सिकुड़े हुए रहते हैं और फेफड़ों का काम करना मुश्किल हो जाता है.
4 कोरोना काल में मोटे मरीजों को दूसरों के मुकाबले वेंटिलेटर की जरूरत अधिक पड़ती है.
5 अगर शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है तो मोटे लोगों के लिए प्रोन पोजिशन भी संभव नहीं हो पाती है.
6 जो लोग मोटापे से ग्रसित हैं उन्हें कोरोना के रिकवरी में भी वक्त लगता है.
7 कोविड के मोटे मरीजों को हायर वेंटीलेटर प्रेशर की जरूरत पड़ती है. 
8 मोटापे की वजह से इम्यूनिटी स्लीप एपनिया भी ऐसे लोगों के बीच ऑक्सीजन सैचुरेशन स्तर को कम रखती है.
9 अगर आपके शरीर में फैट है तो इसकी वजह से सूजन जैसे मार्क जल्दी बनते हैं.
10 मोटे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में कोरोना वायरस इन पर जल्द अटैक कर सकता है. 

मोटे लोगों को तीसरी लहर में है ज्यादा खतरा

डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 की पहली लहर में मोटापा इतना बड़ा फैक्टर नहीं था. लेकिन पिछले लंबे समय से कुछ लोग घर से ही काम कर रहे हैं ऐसे में कई लोगों का वजन बढ़ गया है. अब इन लोगों को भी संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. वहीं दूसरी लहर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा आ रही है जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं या मोटापे के शिकार हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने लोगों को आगाह किया है कि अगर अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया तो आप खुद को गंभीर कोविड के खतरे मे डाल रहे हैं. अगर आपको इस खतरे से खुद को बचाना है तो आपको खुद को फिट रखना पड़ेगा. ऐसे में आपको अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है. अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो आपको खुद को तैयरा रखने की जरूरत है. इसके लिए आपको फिटनेस के लिए हर रोज 1 से 2 घंटे जरूर निकालने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: बच्‍चों के लिए खतरनाक हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे रखें बच्चों को सुरक्षित?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • cdc obesity covid
  • coronavirus
  • Covid 19
  • covid-19 and severe obesity a big problem
  • fitness
  • health
  • is obesity a risk factor for covid-19
  • obesity
  • obesity and covid-19
  • obesity and covid-19 PubMed
  • obesity during pandemic
  • obesity epidemic covid
  • कोरोना के लक्षण
  • कोरोना में मोटापा खतरनाक
  • कोरोना वायरस
  • कोरोना से खतरा
  • कोविड-19 और ओबेसिटी
  • मोटे लोगों को कोराना
  • मोटे लोगों में कोरोना
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखडोर टू डोर सर्वे में 7 लाख लोगों में दिखाई दिए बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here