Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बांग्लादेश में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है. उल्लेखनीय है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए बांग्लादेश ने 17 मार्च, 2020 को सभी स्कूलों को बंद कर दिया था. वहीं, सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी हैं.


ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचना में कहा कि सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज स्तर के संस्थान, मदरसे आदि धार्मिक स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री दिपू मोनी ने पिछले महीने कहा था कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समीक्षा के बाद 13 जून से स्कूलों में सामान्य शिक्षण शुरू किया जा सकता है. अधिसूचना के आधार पर अखबार ने लिखा है, ‘‘कुछ जिलों में कोविड-19 संबंधी स्थिति खराब हुई है और कई क्षेत्रों में लॉकडाउन है. छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19 तकनीकी समिति की सलाह पर प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया जा रहा है.’’


ये भी पढ़ें-


अमेरिका में फेडरल जज बनने वाले पहले मुस्लिम बने जाहिद कुरैशी, सीनेट ने लगाई मुहर


कनाडा में रहस्यमयी बीमारी से मचा हड़कंप, मरीजों को सपने में दिखाई दे रहे मरे हुए लोग



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here