Deep Industries: सिर्फ 6 माह का इंतजार, यहां एक लाख बन गए 3.65 लाख रुपए
कोरोना काल में कई ऐसी कंपनियां हैं जहां निवेशकों ने दांव लगाया और मालामाल भी हो गए। ऐसी ही एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी है दीप इंडस्ट्रीज। पिछले छह महीनों में दीप इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने शेयरधारकों को लगभग 265 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर भाव 35.60 रुपए से बढ़कर 129.55 रुपए तक पहुंच गया है।
6 माह तक का हाल: सिर्फ पिछले पांच कारोबारी दिन की बात करें तो दीप इंडस्ट्रीज के शेयर 114.50 रुपए से बढ़कर 129.55 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं। इस अवधि के दौरान शेयर के भाव में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले एक महीने में दीप इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 94.75 रुपए से बढ़कर 129.55 रुपए हो गई, जिससे उसके शेयरधारकों को लगभग 36 प्रतिशत का रिटर्न मिला। वहीं, पिछले 6 महीनों में, डीप इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 35.60 रुपए के स्तर से बढ़कर 129.55 रुपए प्रति शेयर हो गई है। इस हिसाब से 265 प्रतिशत की वृद्धि है।
निवेशकों के पैसे पर प्रभाव: अगर किसी निवेशक ने 5 ट्रेड सेशन पहले दीप इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो उसकी रकम अब 1.13 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक महीना पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसकी रकम 1.36 लाख रुपए हो चुकी है। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले एक लाख रुपए का निवेश किया था तो अब उसकी रकम 3.65 लाख रुपए हो गई है।
केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 25 फीसदी का इजाफा
आपको बता दें कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में एनर्जी सेक्टर की कंपनी दीप इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 16.72 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जबकि जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान 7.39 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। जून 2021 को समाप्त तिमाही में बिक्री 64.18 फीसदी बढ़कर 71.01 करोड़ रुपए हो गई, जो पहले 43.25 रुपये थी।
Source link