DRI ने की बड़ी कार्रवाई, तूतीकोरिन पोर्ट पर 200 करोड़ का 300 किलो से अधिक कोकीन बरामद

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तूतीकोरिन बंदरगाह पहुंचे एक मालवाहक जहाज से 2000 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है. डीआरआई अधिकारियों ने कंटेनर जहाज को पकड़ा जो पनामा से रवाना हुआ था और एंटवर्प और कोलंबो बंदरगाहों से होता हुआ तूतीकोरिन बंदरगाह पर पहुंचा था. इस मालवाहक पर लकड़ियों की खेप होने की बात बतायी गयी थी.


वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जांच करने पर संदिग्ध कंटेनर पर नौ बैग मिले जिन्हें लकड़ियों के बीच छिपाकर रखा गया था. बयान के अनुसार, बैग खोलने पर सफेद रंग की दबी हुई 302 ईंटे मिलीं जिन्हें कई तह में पैक किया गया था. मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रतिबंधित सामग्री 303 किलोग्राम है और संदेह है कि यह कोकीन है. प्रतिबंधित सामग्री और उसे ढंकने में इस्तेमाल की गयी लकड़ियां एनडीपीएस कानून 1985 के तहत जब्त कर ली गयी हैं. ’’ बयान के अनुसार इस खेप के स्रोत और अन्य बातों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें :-


दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग


Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here