हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है। यह हर माह दो पक्ष कृष्ण व शुक्ल पक्ष में आती है। दोनों पक्षों की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। हर महीने दो और एक साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। वैशाख मास में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली तिथि को वरुथिनी या बरुथिनी एकादशी कहा जाता है। वरुथिनी एकादशी व्रत 07 मई 2021 दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
बरुथिनी एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 06 मई को दोपहर 02 बजकर 10 मिनट से 07 मई की शाम 03 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। जबकि द्वादशी तिथि 08 मई को शाम 05 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
मई महीने का पहला प्रदोष व्रत कब है? जानें इस दिन कैसी रहेगी सूर्य व चंद्रमा की स्थिति
एकादशी व्रत पारण समय-
08 मई को सुबह 05 बजकर 35 मिनट से सुबह 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। ऐसे में पारण की कुल अवधि 02 घंटे 41 मिनट है।
बरुथिनी एकादशी महत्व-
लोगों में ऐसी आस्था है कि बरुथिनी एकादशी व्रत करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और दरिद्रता का नाश होता है। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से कन्यादान और सालों तक तप के बराबर पुण्य मिलता है। इस दिन के पुण्य प्रभाव से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। यह व्रत व्यक्ति को मोक्ष दिलाता है।
मेष राशि वाले होते हैं उत्साही और जिद्दी, जानिए इनके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
एकादशी पूजा विधि-
एकादशी के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके एकादशी व्रत का संकल्प लें।
– उसके बाद घर के मंदिर में पूजा करने से पहले एक वेदी बनाकर उस पर 7 धान (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखें।
– वेदी के ऊपर एक कलश की स्थापना करें और उसमें आम या अशोक के 5 पत्ते लगाएं।
– अब वेदी पर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर रखें।
– इसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल, ऋतुफल और तुलसी दल समर्पित करें।
– फिर धूप-दीप से विष्णु की आरती उतारें।
– शाम के समय भगवान विष्णु की आरती उतारने के बाद फलाहार ग्रहण करें।
– रात्रि के समय सोए नहीं बल्कि भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।
– अगले दिन सुबह किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और यथा-शक्ति दान-दक्षिणा देकर विदा करें।
– इसके बाद खुद भी भोजन कर व्रत का पारण करें।
Source link