नई दिल्ली: दिग्गज कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर (Christopher Plummer) का 91 साल की आयु में निधन हो गया है. प्लमर को ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ (The Sound of Music) में कैप्टन वॉन ट्रैप की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
क्रिस्टोफर प्लमर (Christopher Plummer) ने फिल्म ‘बिगिनर्स’ (Beginners) के लिए 2012 में ऑस्कर जीता था.
बीबीसी ने बताया कि रिपोर्टों के मुताबिक, प्लमर की कनेक्टिकट में घर पर शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई. उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी एलेन टेलर मौजूद थी. उनके लंबे समय के दोस्त और 46 साल से उनके प्रबंधक रहे लू पिट ने ‘उन्हें एक असाधारण व्यक्ति के रूप में याद किया, जो अपने पेशे से बहुत प्यार करते थे और सम्मान करते थे.’
पिट ने कहा, ‘वह एक राष्ट्रीय निधि थे जो अपनी कनाडाई जड़ों से गहराई से जुड़े हुए थे. अपनी कला और मानवता के माध्यम से, उन्होंने हम सबके दिलों को छुआ. वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे.’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link