Gehana Vasisth की गिरफ्तारी पर सामने आया उनकी टीम का बयान, Mumbai Police को समझाया कानून का ज्ञान

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


मुंबई: अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार की गई वेब सीरीज ऐक्ट्रेस गहना वसिष्ठ (Gehana Vasisth)पर उनकी टीम का अधिकृत बयान सामने आया है. टीम का कहना है कि गहना हार्ड पॉर्न (Porn Movies) नहीं बल्कि इरोटिका (Erotica) फिल्में बना रही थी. लेकिन अफसोस कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस अंतर को समझ नहीं सकी.

गहना वसिष्ठ पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

बता दें कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को गहना वसिष्ठ (Gehana Vasisth) और उनसे जुड़े कुछ लोगों को पॉर्न मूवीज (Porn Movies) बनाने और उन्हें इंटरनेट पर अपलोड करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. गहना वसिष्ठ वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों को अब सुनवाई के लिए अदालत के सामने पेश किया जाएगा. 

‘पूरी तरह तरह निर्दोष हैं गहना वसिष्ठ’

गहना (Gehana Vasisth) की टीम ने अपना अधिकृत बयान जारी करते हुए कहा, ‘गहना वसिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी पूरी तरह निर्दोष हैं. वह किसी भी तरह के पॉर्न फिल्म रैकेट का हिस्सा नहीं है. अपनी कंपनी जीवी स्टूडियोज की प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर होने के नाते उन्होंने केवल कानून के मुताबिक फिल्में बनाई हैं. जिन्हें कामोत्तेजक कहा जा सकता है.’

‘छवि खराब करना चाहते हैं बिजनेस कंपीटिटर्स’

बयान में कहा गया, ‘गहना के बिजनस कंपीटिटर्स उनकी छवि खराब करना चाहते हैं. हमारा न्यायपालिका और भारतीय कानून में पूरा भरोसा है. दुर्भाग्यवश, मुंबई पुलिस जो कि दुनिया की बेस्ट पुलिस हैं, कामोत्तेजक फिल्मों और हार्ड पॉर्न (Porn Movies) फिल्मों में अंतर नहीं कर सकी है. बोल्ड फिल्मों और हार्ड कोर पॉर्न फिल्मों, दोनों के बीच कानूनी अंतर है. हमें अफसोस है कि पुलिस ने दोनों को एक ही समझ लिया है. हमें उम्मीद है कि कोर्ट दोनों में अंतर करते हुए गहना को न्याय देगी.’

कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है गहना

गहना वसिष्ठ (Gehana Vasisth) ने साल 2012 में मिस एशिया बिकीनी का ब्यूटी पेजेंट भी अपने नाम किया था. गहना ने फिल्म ‘फिल्मी दुनिया’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने दाल में कुछ काला है, लखनवी इश्क और उन्माद जैसी कुछ छोटी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा गहना ने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- ‘Gandii Baat’ फेम एक्ट्रेस Gehana Vasisth हुईं गिरफ्तार, पोर्न वीडियो अपलोड करने का है आरोप

अब खुद की इरोटिका सीरीज बना रही थी 

गहना ने ऑल्ट बालाजी के शो ‘गंदी बात 3’ में भी काम किया है. इस शो पर अश्लीलता फैलाने के काफी आरोप लग चुके हैं. इसके बाद गहना ने अश्लील वेब सीरीज प्रसारित करने के लिए मशहूर उल्लू ऐप के लिए मी टू इंडियन नाम की वेब सीरीज में भी काम किया. गहना वसिष्ठ ने इसके बाद अपना खुद का ऐप और वेबसाइट लॉन्च की और अश्लील फिल्मों को प्रड्यूस और डायरेक्टर करने लगीं.

LIVE TV





Source link