Sunny Leone ने धोखाधड़ी मामले पर सामने रखा अपना पक्ष, कहा- साझा की गई गलत सूचना

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने खुद पर लगे धोखाधड़ी के आरोप को गलत करार देते हुए कहा कि आधी-अधूरी जानकारी बेहद खतरनाक होती है. उन्होंने कहा कि जो डील हुआ, उसमें उन्हें समय पर पैसे नहीं दिए गए थे. पिछले हफ्ते तिरुवनंतपुरम के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में केरल पुलिस ने सनी से पूछताछ की थी. दरअसल, कोच्चि में एक इवेंट मैनेजर ने सनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है और इसी के संदर्भ में अभिनेत्री से पूछताछ की गई है.

सनी ने लगाया ये आरोप

कोच्चि और इसके आसपास के क्षेत्रों में इवेंट्स कराने वाले आर शियास ने केरल के डीजीपी के पास सनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में आयोजित होने वाले कई उद्घाटन समारोहों में भाग लेने का वादा कर सनी (Sunny Leone) ने उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वह आखिरकार शामिल नहीं हुईं. यह साल 2019 के इवेंट की बात है. अब सनी ने इवेंट ऑर्गेनाइजर पर गलत सूचना साझा करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कानून इस पर जरूर कार्रवाई करेगी.

सनी ने रखा अपना पक्ष

सनी (Sunny Leone) ने कहा, ‘आधी-अधूरी जानकारी उतनी ही खतरनाक है, जितनी कि मिस-रिपोर्टिग. एक कलाकार के तौर पर मेरा काम ही मेरी पूजा है. आयोजकों के लिए मैंने कई बार अपने खुद के शेड्यूल में भी बदलाव किया है. मैं विनम्रता के साथ उन्हें समझने का प्रयास करती हूं, लेकिन इनके द्वारा किसी डेट का निर्धारण ही नहीं किया गया था. अगर आप किसी कलाकार का वक्त लेते हैं, तो आपको आगे से उसे भुगतान भी तो करना है, लेकिन इन्होंने आखिरी वक्त तक ऐसा नहीं किया.’

सनी ने दर्ज करा दिया है अपना बयान

सनी (Sunny Leone) आगे कहती हैं, ‘ऐसा हो ही नहीं सकता कि मैंने किसी को डेट दिया हो और इवेंट में टाइम पर न पहुंचूं. इन्होंने मुझे समय पर भुगतान नहीं किया, कोई डेट फाइनल नहीं किया, जिससे मैं नाराज हो गई, क्योंकि मेरी कुछ दूसरे कमिटमेंट भी हैं. यह एक मुश्किल घड़ी है, जहां हम खुद को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, ताकि इंडस्ट्री दोबारा पटरी पर आ सके. किसी इवेंट को-ऑर्डिनेटर्स द्वारा किए गए ऐसे निंदनीय दावे और अनैतिक व्यवहार बेहद ही दुखद और अवांछित है. मैंने इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स को अपना बयान दे दिया है और वे पड़ताल कर रहे हैं. कानून को अपना काम करने दें.’

ये भी पढ़ें: Sunny Leone पर लगा 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, Kerala Police ने की घंटों चली पूछताछ

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link