EPFO: नौकरीपेशा लोगों के PF को लेकर जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सालाना डिपॉजिट का एक हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में निवेश करने की शुरुआत कर सकता है. EPFO फिलहाल गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, बॉन्डस और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडस (ETF) में अपने सालाना डिपॉजिट के हिस्सों का निवेश करता है. हालांकि अब InvITs में निवेश के साथ ही जहां एक तरफ EPFO के निवेश का दायरा बढ़ जाएगा वहीं देश में इंफ्रास्ट्रक्चर में इनवेस्टमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा.
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, “निवेश के लिए InvITs एक अच्छा विकल्प है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लॉन्ग टर्म फंडस की डिमांड बहुत ज्यादा है. साथ ही इसमें निवेश करने से EPFO को अपने निवेश के पारंपरिक तरीकों के साथ साथ एक और बेहतर विकल्प के इस्तेमाल का भी मौका मिलेगा. आइए जानते है आखिर क्या है ये InvITs.
क्या होता है InvITs
InvITs निवेश का एक ऐसा तरीका है जिसके तहत कंपनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स या प्रोजेक्ट्स को एक ही जगह पर रखा जा सकता है. साथी ही इसमें निवेश करने पर निवेशक को कम रकम लगातार रेग्युलर आमदनी हासिल करने की सुविधा भी मिलती है. यह एक अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) होता है. जो की बिलकुल म्यूचुअल फंडस की तरह ही कार्य करता है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ही इसको रेगुलेट करता है.
InvITs में निवेश की खास बात है कि इसमें डिस्ट्रीब्यूट किए जाने वाले नेट कैश फ्लो का 90 प्रतिशत यूनिट निवेशक को दिया जाना अनिवार्य है. इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन एसेटस में निवेश करने की लिमिट भी तय की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार एसेट्स को मॉनेटाइज करने के लिए InvITs एक बेहतरीन विकल्प है. यहीं वजह है कि ये निवेशकों के बीच काफी पॉप्युलर है.
यह भी पढ़ें
Gold Price Today: सोने -चांदी की कीमत में मामूली बढ़त, जानें आज आपके शहर में क्या है गोल्ड का रेट
ITR: नए पोर्टल पर रोज फाइल हो पा रहे है सिर्फ 40 हजार रिटर्न, ऐसा रहा तो 6 करोड़ रिटर्न भरने में लगेंगे चार साल !
Source link