Budget 2021: स्टार्टअप के लिए निवेशकों को लुभाने की खातिर उठाया कदम, टैक्स हॉलिडे की डेडलाइन बढ़ाई

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


नई दिल्ली: सरकार की ओर से देश का आम बजट पेश कर दिया गया है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कई घोषनाएं की. इस दौरान सरकार का फोकस हेल्थ सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिखा. वहीं सरकार ने स्टार्टअप को लेकर भी ऐलान किया है.

सरकार ने स्टार्टअप के लिए टैक्स हॉलिडे का दावा करने और उनमें निवेश के लिए पूंजीगत लाभ की छूट को बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से इसे एक साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. वहीं ताजा प्रस्ताव के मुताबिक इसे 2022 तक बढ़ाया गया है. दरअसल, सरकार स्टार्टअप के लिए निवेशकों को लुभाना चाहती है. इस मकसद से कैपिटल गेन पर टैक्स हॉलिडे को बढ़ाया गया है.

टैक्स हॉलिडे

सरकार की ओर से इसे एक साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक करने का प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 31 मार्च 2022 तक एक और साल के लिए टैक्स हॉलिडे के दावों की पात्रता बढ़ाने का प्रस्ताव है.’

वित्त मंत्री ने पहली बार डिजिटल रूप से बजट पेश करते हुए कहा, ‘स्टार्टअप के लिए वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए मैं स्टार्टअप में निवेश के लिए पूंजीगत लाभ में छूट को 31 मार्च 2022 तक एक और साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखती हूं.’

यह भी पढ़ें:

Budget 2021: बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? बजट में सरकार ने दिया ये प्रस्ताव

Budget 2021: शराब पर 100% सेस लगाने के बाद भी नहीं बढ़ेंगे दाम! यहां समझिए पूरा गणित



Source link