Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 50731 के पार

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, मुंबई। फरवरी माह के शुरुआत से ही देश के शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त बनी हुई है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार (05 फरवरी 2021) को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.34 अंकों की तेजी के साथ 50,731.63 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.60 अंकों की तेजी के साथ 14,924.25 पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला और इसके कुछ समय बाद ही सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। देखते ही देखते सेंसेक्स ने 51000 के पार पहुंचकर इतिहास रच दिया। हालांकि दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर से नीचे आ गए।

आसमान छू रहीं पेट्रोल- डीजल की कीमतें, जानें आज आपके शहर में क्या है दाम

आज SBI, टाटा स्टील, डिविस लैब, कोटक महिंद्रा बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, UPL और मारुति के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज IT, प्राइवेट बैंक, ऑटो और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, रियल्टी, बैंक, PSU बैंक, फार्मा, मेटल और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बीते सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 51,031.39 पर खुला था और 51,073.27 तक उछला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 14,955.15 के स्तर पर खुला था। 



Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleIND VS ENG: एक ही मैच में Joe Root ने दो बार जड़ा ‘सैकड़ा’, भारतीय गेंदबाजो को किया पस्त
Next articleराकेश टिकैत का ऐलान-इन तीन राज्यों को छोड़ कल पूरे देश में चक्‍का जाम
Team Hindi News Latest