Economic Survey 2021: कड़े लॉकडाउन के बाद ‘V’ शेप में आर्थिक रिकवरी, उठाए आक्रामक कदम

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


नई दिल्ली: बजट 2021 से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश किया गया. आर्थिक सर्वे में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए भारत में समय पर और कड़े राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने ‘वी’ शेप यानी गिरावट के बाद तेज रिकवरी के साथ आर्थिक सुधार का नेतृत्व किया है. लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया गया.

सर्वे में कहा गया है कि महामारी के साथ समय से निपटने के बाद लंबी अवधि के लिए आर्थिक मोर्चे पर रिकवरी के लिए आक्रामक कदम उठाए गए हैं. सर्वे में कहा गया है कि भारत ने कोविड-19 के प्रसार की गति पर रोक लगाने के लिए मार्च के अंत से लेकर मई तक कड़े लॉकडाउन को लागू किया. पूरे दो महीनों के लिए अर्थव्यवस्था में आए एक ठहराव के बाद पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार 23.9 प्रति घट गया.

‘वी’ शेप रिकवरी

सर्वे के मुताबिक, जून 2020 के बाद से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया से देश ने ‘वी’ आकार की रिकवरी (तेजी से बढ़ोतरी) का अनुभव किया है. वहीं वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन के जरिए तैयार किए गए दस्तावेज में इसके अलावा कहा गया है कि संक्रमण की दूसरी लहर से बचने के दौरान वी शेप के आर्थिक सुधार ने भारत को अद्वितीय सिंक्रनाइज वैश्विक मंदी में ‘सुई जेनेरिस’ यानी यूनीक मामला बनाया है.

आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज में कहा गया है कि वैश्विक महामारी से उत्पन्न आर्थिक मार के बावजूद भारत में स्थिर मुद्रा, आरामदायक चालू खाते (कंफर्टेबल करंट अकाउंट) और विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में उत्साहजनक संकेतों के साथ स्थिर वृहद आर्थिक स्थिति (स्टेबल मैक्रो इकनॉमिक्स) के साथ एक वी-आकार की रिकवरी देखने को मिल रही है. सर्वे में महामारी की शुरुआत में अपनाए जाने वाले निवारक उपायों को कारगर बताया गया है.

यह भी पढ़ें:

PPF समेत इन तीन योजनाओं में निवेश पर मिलती है इनकम टैक्स में छूट, जानें नियम



Source link

  • TAGS
  • budget 2021
  • corona virus
  • Economic Survey 2021
  • Lockdown
  • V-shaped recovery
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleअपने पहले हवाई सफर में मां Natasa Stankovic की गोद में नजर आया Hardik Pandya का बेटा Agastya
Next articleKGFChapter 2 Release Date: इंतजार खत्म! इस दिन पूरा होगा ‘Rocky’ का बदला, रिलीज डेट आई सामने
Team Hindi News Latest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here