डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (गुरुवार 04 फरवरी) गिरावट के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 146.11 अंक (0.29 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,109.64 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,746.40 के स्तर पर खुला।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 24.11 अंक (0.05 फीसदी) ऊपर 50,279.86 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 56.90 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 14,846.90 के स्तर पर था।
आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा भार, जानें पेट्रोल- डीजल की नई कीमत
आज शुरुआती कारोबार के दौरान हिंडाल्को, TCS, IOC और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, IT और फार्मा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, मीडिया और रियल्टी लाल निशान पर खुले।
Source link