डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (गुरुवार, 28 जनवरी) भी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 47,000 के नीचे खुला। निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 13,800 के नीचे फिसला।
सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9.33 बजे पिछले सत्र से 401.20 अंकों यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 47,008.73 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 114.10 अंकों यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 13,853.40 पर बना हुआ था।
आज इतने रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल- डीजल, जानें अपने शहर में क्या है रेट
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, NTPC और एशियन पेंट्स के अतिरिक्त सभी कंपनियों के सेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में मारुति रिलायंस, टीसीएस, M&M, L&T, ITC, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा शामिल हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 575.76 अंकों की गिरावट के साथ 46,834.57 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 46,821.21 तक फिसला जबकि इस दौरान उपरी स्तर 47,066.19 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 157.10 अंकों की गिरावट के साथ 13,810.40 पर खुला और 13,794.20 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 13,866.35 रहा।
देश की 100 से ज्यादा कंपनियां तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी करने वाली हैं। वहीं, डेरीवेटिव्स अनुबंधों की एक्सपायरी भी होने जा रही है।
Source link