डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 08 फरवरी) मजबूती के साथ खुला। यानी कि बजट के दिन से लेकर आज तक बहार बरकरार है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 473.04 अंक (0.93 फीसदी) की तेजी के साथ 51204.67 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15060.95 के स्तर पर खुला।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 174.88 अंक (0.34 फीसदी) ऊपर 50,906.51 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 152.70 अंक (1.02 फीसदी) ऊपर 15,077 के स्तर पर था।
कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें, जानें पेट्रोल-डीजल पर क्या हुआ असर
आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, डिविस लैब, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।
Source link