कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही कई लोगों का वजन अचानक बढ़ गया है. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनको फिटनेस ट्रैकर या फिर फिटनेस बैंड की जरूरत है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है और आपको एक सस्ते फिटनेस ट्रैकर की तलाश है तो मार्केट में कई सारे ऑप्शंस अवेलेबल हैं, लेकिन हम उनमें से आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
OnePlus band
OnePlus के इस बैंड में 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोलुशन 126X294 है. इसमें आपको ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसे आप Android 6.0 या इससे ऊपर के किसी भी एंड्रॉयड और iOS डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इस बैंड में 13 एक्सरसाइज मोड्स दिए गए हैं, जिसमें आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, एलिप्टिकल ट्रेनर, रोविंग मशीान, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग और योगा जैसे मोड्स दिए गए हैं. इसके साथ IP68 रेटिंग और 5TM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी है.
इस बैंड में आपको स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मिलेगा. खास बात ये है कि ये बैंड लगातार SpO2 मॉनिटर करता है जिसे OnePlus Health ऐप से भी सिंक कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिया गया है इसके अलावा नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल जैसे मोड हैं. इसकी 100mAh की बैटरी 14 दिन तक चल सकती है. इस बैंड की कीमत 2,499 रुपये है इसे आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसके साथ आप 399 रुपये में अलग कलर्स के स्ट्रैप भी खरीद सकते हैं.
Realme Watch S
Realme Watch S में 1.3 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है. वॉच का डायल सर्कुलर है और ब्राइटनेस 600 निट्स है. इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें बाइक, रनिंग, स्विमिंग, योग शामिल हैं. पावर के लिए इस वॉच में 390mAh की बैटरी दी गई है. दावा किया गया है कि ये 15 दिन का बैकअप देती है. वॉटर रेसिस्टेंट से लैस Realme Watch S में PPG सेंसर, हर्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिया गया है. साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है. आप इसे 4999 रुपये में घर ला सकते हैं.
Amazfit Neo
सस्ते फिटनेस ट्रैकर की लिस्ट में Amazfit Neo का नाम भी शामिल है. इसको पहनकर अंडरवॉटर 50 मीटर तक जा सकते हैं. ये वॉच पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस असेसमेंट फीचर से लैस है, जिससे आपको ये पता चलता रहेगा कि आप हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए आपको क्या करना चाहिए. अमेजफिट नियो में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपकी एक्टिविटी के मुताबिक आपका हार्ट रेट को बताती रहेगी. इसके अलावा इस वॉच में डीप स्लीप मॉनिटर, लाइट स्लीप मॉनिटर, रैपिड आई मुवमेंट (REM) और वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग जैसे 3 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी भी दी गई है. यूजर्स इस वॉच को Android 5.0 या iOS 10.0 सपोर्ट करने वाले सभी डिवाइस को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 2499 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi आज भारत में लॉन्च करेगी Mi 11, बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन को देगा टक्कर
अगर घर में चाहते हैं थिएटर जैसा फील तो ये साउंड बार आएंगे आपके काम
Source link