अगर घर में चाहते हैं थिएटर जैसा फील तो ये साउंड बार आएंगे आपके काम

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


आजकल मार्केट में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट टीवी आ रहे हैं. लेकिन इन शानदार स्मार्ट एलईडी में साउंद उतना अच्छा और दमदार नहीं होता जितना हम उम्मीद करते हैं इसलिए बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए साउंड बार की जरूरत पड़ती ही है. या फिर यूं कहें कि आजकल के स्मार्ट टीवी साउंड बार के बिना अधूरे हैं.

अगर आपने नया टीवी लिया है और उसके लिए साउंड बार लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए 10000 रुपये के बजट में टॉप 5 साउंड बार के ऑप्शंस पेश कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन बेस्ट साउंड बार के बारे में.

Boat Aavante Bar

ये साउंड बार 2.0 चैनल के साथ पेश किया गया है, जो कि 60 वॉट से लैस है. इसमें ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. ये साउंड बार वायरलेस कनेक्टिविटी से लैस है. इसमें Aux और USB का भी सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन दो किलोग्राम है. इस साउंड बार में एक साल की वॉरंटी दी जाएगी. ये आप महज 2999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. अगर आपके एलईडी टीवी में भी कम साउंड है तो ये आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है.

Zebronics Jukebaar 9001

Zebronics भी 10000 से कम कीमत पर शानदार साउंड बार दे रही है. ये 2.1 चैनल के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये डॉल्बी डिजीटल को सपोर्ट करता है. ये 60 वॉट के सब वूफर के साथ अवेलेबल है. इसमें 120 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है. इसमें 10 मीटर की वायरलेस रेंज दी गई है. इसे ब्लूटूथ 4.2 Aux को भी सपोर्ट करता है. हालांकि इसकी कीमत दस हजार रुपये बस थोड़ी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टवॉच, जानिए कितनी है कीमत

बजट Smartphone खरीदने का है प्लान, तो इन ऑप्शंस के बारे में जान लीजिए



Source link