गलती से डिलीट हो जाए WhatsApp चैट, तो इस ट्रिक से आसानी से करें रिकवर

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


WhatsApp पर हम अपने फ्रेंड्स, फैमिली और प्रोफेशनल लोगों से जुड़े रहते हैं. कई बार हम बातचीत के अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटोज और फाइल भी व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं. ऐसे में गलती से हम से कई बार हमारी जरूरी चैट या डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाता है. जिससे हम परेशान हो जाते हैं क्योंकि एक बार मैसेज डिलीट होने पर उसे रिकवर करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनी डिलीट की गई चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं. हालांकि आपको अपनी जरूरी चैट्स या डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में सेव कर लेना चाहिए. गूगल ड्राइव से आप डिलीट चैट को भी आसानी से पा सकते हैं. आज हम आपको दो तरीके से चैट को रिकवर करना बता रहे हैं. पहला- गूगल ड्राइव और दूसरा- लोकल बैकअप से. जानते हैं दोनों के तरीके क्या है?

Google Drive से व्हाट्सऐप चैट रिकवर- अगर आप अपनी किसी चैट का बैकअप चाहते हैं तो गूगल ड्राइव में बैकअप जरूर लें. इससे आप डिलीट किए गए मैसेज को फिर से पा सकते हैं. जैसे ही आपसे गलती से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाए, तो अपने फोन को ऑपरेट ना करें और न ही अपडेट करें. व्हाट्सएप मैसेज फिर से पाने का पहला तरीका है अपना व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर फिर से इंस्टाल करें. इसके लिए फोन की सेटिंग्स और फिर एप्स में जाकर व्हाट्सएप डिलीट कर दें. अब प्ले स्टोर से इसे फिर से इंस्टाल करें. अब व्हाट्सऐप में साइन इन करें. जब आप अपना नंबर डालकर अपडेट करेंगे, तो आपको एक मैसेज आएगा Restore Backup, इस टैप पर आपको क्लिक करने से डिलीट किए गए सारे मैसेज फिर से मिल जाएंगे. इस तरीके के लिए सबसे जरूरी है आप अपनी जरुरी चैट का गूगल ड्राइव में बैकअप रखें.

Local Backup से व्हाट्सऐप चैट रिकवर- दूसरा तरीका है लोकल ड्राइव. आपके चैट की लोकल फाइल फोन की मेमोरी में बने व्हाट्सएप फोल्डर में होती है. इस फोल्डर से डिलीट चैट को पाने के लिए फोन में फाइल मैनेजर डाउनलोड करना पड़ेगा. अब इसमें ममोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव व्हाट्सएप फोल्डर खोलने पर आपको डेटाबेस का ऑप्शन नज़र आएगा. यहां क्लिक करते ही आपको एक फाइल दिखेगी. जिसका नाम msgstore.11.12.11.db.crypt12 होगा. आपको इसके नाम को बदलकर msgstore.db.crypt12. करना होगा. अब व्हाट्सएप अनइंस्टाल करके फिर इंस्टाल कर लें. अब आपको रिस्टोर चैट के ऑप्शन पर जाना होगा. जहां आपकी पुरानी चैट वापस मिल जाएगी.



Source link

  • TAGS
  • how to recover deleted whatsapp chat
  • how to restore whatsapp chat
  • recover whatsapp message
  • restore whatsapp chat history
  • restore whatsapp messages on new phone
  • whatsapp message backup
  • whatsapp tips and tricks
  • डिलीट व्हाट्सऐप चैट कहां से पाएं
  • डिलीट व्हाट्सऐप चैट कैसे प्राप्त करें
  • डिलीट व्हाट्सऐप बैकअप
  • रिकवर करें डिलीट व्हाट्सऐप मैसेज
  • व्हाट्सऐप का बैकअप
  • व्हाट्सऐप चैट डिलीट होने पर क्या करें
  • व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज को कैसे पाएं
  • व्हाट्सऐप मैसेज रिकवरी
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleबेटे के साथ पूल में Hardik Pandya और Natasa Stankovic की मस्ती, सोशल मीडिया पर आग लगा रही ये Photos
Team Hindi News Latest