30 हजार रुपये के बजट में लेना है लैपटॉप तो ये हैं Windows 10 वाले बेस्ट ऑप्शन

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


कोरोना वायरस महामारी के चलते अगर आप अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और आपको नए और सस्ते लैपटॉप की तलाश है तो मार्केट में कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं. लेकिन हम आपके लिए इनमें से बेस्ट ऑप्शंस आपको सजेस्ट कर रहे हैं. हम आपको 30000 के बजट में बढ़िया लैपटॉप के कुछ ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.

Avita Essential

Avita Essential में 14 इंच की FHD Anti-glare डिस्प्ले दी गई है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Celeron Dual Core N4000 प्रोसेसर दिया गया है. रैम की बात करें तो ये लैपटॉप 4GB रैम से लैस है. स्टोरेज के लिए इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आप इस लैपटॉप को 17,990 रुपये में घर ला सकते हैं.

Asus Celeron Dual Core

Asus Celeron Dual Core में 15.6 इंच की HD Anti-glare डिस्प्ले दी गई है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Celeron Dual Core N4020 प्रोसेसर का यूज किया गया है. रैम की बात करें तो ये लैपटॉप 4GB रैम से लैस है. स्टोरेज के लिए इसमें 1 TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये है.

Dell Vostro 15

डेल वोस्ट्रो 15 पॉपुलर लैपटॉप्स में से एक है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. साथ ही इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंटेल कोर आई3 7th Gen प्रोसेसर, 4 जीबी रैम एक टीबी स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें शानदार साउंड के लिए बिल्ट-इन माइक्रो-फोन, डुअल स्पीकर्स और मैक्स ऑडियो सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है. इस लैपटॉप की कीमत 27,490 रुपये है.

HP 15 Ryzen

HP का ये लैपटॉप भी एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 15.6 का डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इस लैपटॉप में रेजन 3 डुअल कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, एक टीबी स्टोरेज और दमदार बैटरी की सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा एचपी के इस लैपटॉप में डुअल स्पीकर्स, सिंगल डिजिटल माइक्रो-फोन, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आप इसे 26,990 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं.

Acer Aspire 5

वर्क फ्रॉम होम के लिए एसर ये खास लैपटॉप भी आपके काम आ सकता है. इस लैपटॉप में 15 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें इंटेल कोर आई3 7th Gen प्रोसेसर, चार जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और डुअल स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है. वहीं अच्छे साउंड के लिए एसर ट्रू हारमनी टेक्नीक दी गई है. एसर का यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत 28,990 रुपये तक है.

Lenovo Ideapad 3

लैपटॉप के लिये लेनोवो भी अच्छा ब्रांड है. लेनोवा का आईडिया पैड 3 कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप है. इस लैपटॉप का लुक काफी अच्छा है लैपटॉप का साइज़ 15.6 इंच है और इसमें एथॉलोन डुएल कोर 3020e प्रोसेसर है. लेनोवो के इस लैपटॉप 4 GB रैम और 1 TB स्टोरेज है. लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 है और बैटरी बैकअप 9 घंटे है. इसकी कीमत 24000 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Samsung से लेकर Realme तक, ये हैं 8 हजार में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 11 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, 65000 रुपये से ज्यादा है फोन की कीमत



Source link