आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया साइट्स जैसे Facebook और Instagram पर मौजूद हैं. साल 2010 में आया इंस्टाग्राम काफी फेमस प्लेटफॉर्म है. पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इस प्लेटफार्म का यूज कर रहे हैं. हम सभी अपनी photo और video इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. बहुत सारे यूजर्स यहां हमेशा online रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम से आप पैसा भी कमा सकते हैं.
क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाते हैं. इंस्टाग्राम बहुत सारी service देता है, जिनमें business account भी शामिल है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं और कैसे उससे अच्छा खासी कमाई भी कर सकते हैं.
Instagram बिजनेस प्रोफाइल क्या है?
Instagram बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है. आप यहां अपना business account बनाकर अपने Instagram पेज पर ads लगा सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आपके followers कब कब online रहते हैं, उनका देश और city कौन सा है. इसके बारे में भी पता लग जाता है. आपकी कौन सी पोस्ट कितने लोगों ने देखी है और कितने impression आए हैं, इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी. इससे आपका बिजनेस बहुत improve हो सकता है. आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट से पैसा कमा सकते हैं.
Instagram बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?
1 सबसे पहले Instagram open करें. आपके सामने पेज खुलेगा जहां sign up करें या log in करें लिखा होगा.
2 यहां आपसे फोन नंबर और email मांगा जाएगा. आप डिटेल भर दें और next click करें.
3 अब आपसे नाम और password पूछेगा वो भरने के बाद next पर click करें.
4 अब आपको पेज खुलने पर दोस्तों की लिस्ट दिखेगी या तो आप उन्हें follow कीजिये यदि नहीं करना तो next पर click करें.
5 अब आपको Facebook से connect करने को कहेगा यदि आप करना चाहते है तो करें नहीं तो skip पर click कर दें.
6 उसके बाद फोटो add करने के लिए ऑप्शन आएगा. आप फोटो add कीजिये या skip पर click कर दीजिये.
7 अब login info को सेव करने के लिए बोलेगा आप सेव या skip पर click करें.
8 आपका Instagram account बन चुका है अब आपको इसे business account में बदलना है.
9 आपको यहां तीन बिंदु दिखेंगे उन पर click कीजिये.
10 उसके बाद switch to business account पर click कीजिये. उसके बाद continue पर click करें.
11 यहां अपने account की category चुनें और next click करें.
12 अपनी जानकारी देखें और next पर click करें.
13 अपना Facebook page चुनें या skip पर click करें.
14 अब go to profile पर click करें. अब आपका account बिजनेस अकाउंट बन चुका है.
इंस्टाग्राम पर business account बनाने के बाद आप इस पर traffic लाएं और अपने brand या product का promotion करें. इससे आपके बिजनेस को फायदा मिलेगा. आपके ज्यादा फॉलोअर्स होने पर कंपनी भी अपने एड के लिए आपको अप्रोच करेंगी.
Source link