Oppo A15s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने भारत में A15s ( ए15एस) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दिसंबर माह में 4GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 11,490 रुपए रखी गई थी। 

वहीं नया वेरिएंट दो कलर वेरिएंट डायनेमिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत 12,490 रुपए रखी गई है। यह फोन अमेजन और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme X7 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च

Oppo A15s  स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।  वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Realme X7 5G भारत में हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 



Source link