Poco M3 की पहली सेल आज, इस तरह पा सकते हैं फोन पर डिस्काउंट

16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


स्मार्टफोन कंपनी Poco ने हाल ही में अपना नया फोन Poco M3 भारत में लॉन्च किया. इस शानदार फीचर्स से लैस फोन को पहली बार सेल में बिक्री के लिए तैयार है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 12 बजे से शुरू हो गई है. Poco M सीरीज का ये तीसरा मॉडल है. इससे पहले कंपनी Poco M2 और Poco M2 Pro लॉन्च कर चुकी है.

ये है कीमत और ऑफर

फ्लिपकार्ट सेल में Poco M3 के 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 11,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप ये फोन ICICI बैंक कार्ड और EMI के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. पोको का ये फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Poco M3 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्टैंडर्ड 60Hz का रिफ्रेश रेट है. फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलेगा. POCO M3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है. फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


कैमरा

Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स है. इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, dual-band WI-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C port जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme Narzo 20A से होगा मुकाबला

Poco M3 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme Narzo 20A से होगा. इस फोन में आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है. फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Snapdragon 665 का प्रोसेसर दिया गया है. फोन में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP retro सेंसर का तीसरा कैमरा है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है.

Realme Narzo 20A

ये भी पढ़ें


Oppo A15s का नया वेरिएंट लॉन्च, 11 हजार में लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन्स

Samsung से लेकर Realme तक, ये हैं 8 हजार में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन



Source link