Poco M3 स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने बीते हफ्ते भारत में अपना नया हैंडसेट Poco M3 लॉन्च किया था। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM जैसी खूबियां हैं। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इसे ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। POCO का यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो दो वेरिएंट में आने वाले इस स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। जबकि 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपए में उपलब्ध है। सेल के दौरान इस फोन पर कई शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।आइए जानते हैं इसके बारे में…

Realme ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन V11

ऑफर्स
Flipkart पर यह स्मार्टफोन नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड होल्डर फोन पर 1,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद यह​ स्मार्टफोन कम कीमत पर उपलब्ध होगा। 

Poco M3 स्पेसिफिकेशन
डिस्पले

Poco M3 में 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2340 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi K40 में मिलेगा दुनिया का सबसे छोटा पंच-होल कटआउट

रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। Poco M3 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



Source link