Realme X7 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, कीमत के मामले में इस फोन से होगा मुकाबला

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


स्मार्टफोन कंपनी Realme आज भारत में अपनी नई सीरीज Realme X7 को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज के तहत Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग आज दोपहर 12:30 बजे रखी गई है. इस सीरीज का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था. फोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के क्या स्पेसिफिकेशंस हैं.

Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का यूज किया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 50W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन को चीन में CNY 1,399 यानि करीब 15,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. भारत में भी फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार के आस-पास हो सकती है.


Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कीमत की बात करें तो Realme X7 Pro 5G को चीन में CNY 2,199 यानि करीब 24,800 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐसे में भारत में इस फोन की कीमत 25 हजार तक हो सकती है.

Realme X7 Pro

Mi 10i 5G से होगा मुकाबला

Realme के इन फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Xiaomi Mi 10i

Xiaomi Mi 10i Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट NA
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Glass front (Gorilla Glass 5), Glass back (Gorilla Glass 5)
डायमेंशन्स (एमएम) 165.4 x 76.8 x 9 mm (6.51 x 3.02 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 215 g (7.58 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 4820 mAh
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Gray, Blue, Red/Mint
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप IPS LCD, HDR10, 120Hz, 450 nits (typ)
साइज 6.67 inches, 107.4 cm2 (~84.6% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 12
प्रोसेसर Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 570 & 6×1.8 GHz Kryo 570)
चिपसैट Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G (8 nm)
जीपीयू Adreno 619
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 108 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/1.52
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 16 MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी [email protected], [email protected]/60fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes, with stereo speakers
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS, GNSS
रेडियो Unspecified
यूएसबी USB Type-C 2.0
सेंसर्स
फेस अनलॉक Unspecified
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes

ये भी पढ़ें


Vivo X50 के दाम 5000 रुपये तक घटे, जानें OnePlus Nord की टक्कर वाले फोन की नई कीमत

15000 रुपये के बजट में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो इन लेटेस्ट ऑप्शंस पर डालें एक नजर



Source link

  • TAGS
  • realme
  • Realme X7 5G
  • realme x7 pro 5g
  • Realme X7 series
  • Redmi Note 9T 5G
  • रियलमी
  • रियलमी एक्स 7 5जी
  • रियलमी एक्स 7 प्रो 5जी
  • रियलमी एक्स 7 सीरीज
  • रेडमी नोट 9टी 5जी
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleTeam India की कप्तानी पर खुलकर बोले Ajinkya Rahane, Virat Kohli को लेकर दिया ये ‘बड़ा बयान’
Next articleप्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, हापुड़ रोड पर हुआ हादसा
Team Hindi News Latest