Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


Samsung Galaxy M12 को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी. अब कंपनी ने Samsung Galaxy M12 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. Galaxy M12 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की शानदार बैटरी दी गई है. हालांकि मार्केट में 6 GB रैम वाले स्मार्टफोन में कई दूसरे ऑप्शन भी हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास फीचर्स हैं.

Samsung Galaxy M12 के फीचर्स- इस स्मार्टफोन में आपको 6.5-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core पर काम करता है. फोन में 6GB रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप का ऑप्शन है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 128GB तक इंटरनल मेमोरी दी गई है. आप चाहें तो इसे कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई. इसे अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमराल्ड ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.

Realme 7 6GB रैम वाले स्मार्टफोन में Realme 7 भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है, 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है. आपको 14,999 रुपये में ये स्मार्टफोन मिल जाएगा.

Vivo Y20 Vivo का Y20 भी एक शानदार स्मार्टफोन है. इस फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. आपको इस फोन में व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिले जाएंगे. फोन में 13+2+2MP का ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है आप इसे 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं.



Source link