Samsung ने भारत में अपना नया वायरलेस ईयरफोन ‘Level U2’ लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसमें ब्लैक और ब्लू, दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. इस ईयरफोन में फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने, म्यूट करने और कॉल रिजेक्ट करने के लिए किया जा सकता है.
500 घंटे का है स्टैंडबाय
Samsung Level U2 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है. इसके इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप लम्बे समय तक इसे इस्तेमाल कर सके. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 500 घंटे का स्टैंडबाय रहेगा. जबकि इसमें 18 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक और 13 घंटे के टॉकटाइम का भी दावा किया गया है. चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा.
ये हैं कनेक्टिविटी फीचर्स
इसमें 12mm का ड्राइवर है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसमें AAC, SBC और Scalable codec का सपोर्ट मिलता है. इसमें दो माइक्रोफोन दिए गए हैं जिसकी मदद से बेहतर कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है.इसका वजन 41.5 ग्राम है.इस ईयरफोन में फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कॉल रिसीव करने, म्यूट करने और कॉल रिजेक्ट करने के लिए किया जा सकता है.वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX2 की रेटिंग मिली है.
इनसे होगा मुकाबला
Samsung Level U2 का सीधा मुकाबला realme Buds Wireless से होगा जिसकी कीमत 1,799 रुपये है. 10 मिनट चार्ज करने पर यह 100 मिनट म्यूजिक का मज़ा देगा. इसके अलावा Level U2 का मुकाबला Redmi SonicBass से भी होगा. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. इसमें हैवी बास और क्लियर म्यूजिक का दावा किया गया है, लेकिन डिजाइन के मामले में यह उतना लुभा नहीं पाता. लेकिन क्वालिटी और डिजाइन के मामले में Samsung Level U2 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Valentines Day पर अपने पार्टनर को बनाना है फिट, तो गिफ्ट करें ये स्मार्टवॉच
15,000 रुपये में खरीदें 6GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, ये है टॉप लिस्ट
Source link