डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने पिछले साल 10वीं सालगिरह पर MI 10 (एमआई 10) को लॉन्च किया था। जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। अब कंपनी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती की है। MI 10 की नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी हैं।
MI 10 स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती की गई है। बता दें कि कंपनी ने भारत में इसे Xiaomi Mi 10 शुरुआती कीमत 49,999 में लॉन्च किया था। जिसमें 128GB स्टोरेज मिलती है, वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए थी। दोनों ही वेरिएंट में 8GB रैम दी गई है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज की बिक्री भारत में हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स
नई कीमत
कटौती के बाद इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए हो गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए हो गई है।
Mi 10 की स्पेसिफिकेशन
Mi 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M02 भारत में 2 फरवरी को होगा लाॅन्च, Amazon पर हुआ लिस्ट
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Source link