Global Coronavirus: दुनिया बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 13 करोड़ संक्रमित, 28.4 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक ग्लोबल स्तर पर कोविड-19 मामले बढ़कर 13 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 28.4 लाख से ज्यादा हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार अब दुनिया में मामलों की संख्या 13,06,59,436 और मौतों की संख्या 28,45,012 हो गई है।

अमेरिका अब भी दुनिया में कोरोनावायरस का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहा है। यहां अब तक 30,671,074 मामले और 5,54,779 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके बाद ब्राजील में दूसरे सबसे ज्यादा 1,29,53,597 मामले और 3,30,193 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। ऐसे देश जिनमें 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, वे भारत (12,392,260), फ्रांस (48,02,545), रूस (45,20,879), यूके (43,71,393), इटली (36,50,247), तुर्की (34,45,052), स्पेन (33,00,965), जर्मनी (28,86,029), कोलम्बिया (24,37,197), पोलैंड (24,15,584), अर्जेंटीना (23,83,537) और मेक्सिको (22,47,357) हैं।

वहीं ऐसे देश जिनमें कोरोनावायरस के कारण 50 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, वे मेक्सिको (2,03,854), भारत (1,64,110), ब्रिटेन (1,27,068), इटली (1,10,704), रूस (98,363), फ्रांस (96,439), जर्मनी (76,959), स्पेन (75,698), कोलंबिया (63,932), ईरान (62,999), अर्जेंटीना (56,106), पोलैंड (54,737), दक्षिण अफ्रीका (52,954) और पेरू (52,331) हैं।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here