Global Coronavirus: दुनिया में 13.64 करोड़ के पार संक्रमितों का आंकड़ा, WHO की चेतावनी- तेजी से बढ़ रही है महामारी, बढ़ेंगी मौतें

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। कोरोनवायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दुनियाभर की सरकारों के तमाम उपायों के बाद भी कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आने वाले कुछ दिनों में इस वायरस पर तेजी से नियंत्रण नहीं पाया गया था। परिणाम बहुत ज्यादा बुरे होंगे। मौतों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ेगा। अमेरिका, भारत, तुर्की, ब्राजील समेत कई देश इस महामारी का प्रकोप झेल नहीं पाएंगे। यही नहीं यह महामारी अब अपने ‘संकट बिंदू’ पर पहुंच गई है। 

WHO की COVID-19 रेस्‍पांस टीम की तकनीकी मामलों की प्रमुख मारिया वान केरखोवे जिनेवा में सोमवार को एक चर्चा के दौरान यह चेतावनी दी। उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या काफी बढ़ गई है जिससे अधिकारियों की च‍िंता और ज्‍यादा बढ़ गई है। उन्‍होंने कहा, ‘हम अब इस महामारी के संकट बिन्‍दू पर हैं और महामारी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.64 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 13 करोड़ 64 लाख 93 हजार 176 तक पहुंच गया है। वहीं, 29 लाख 44 हजार 366 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 3 करोड़ 12 लाख 67 हजार 311 मामलों और 5 लाख 62 जार 521 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। 

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,517,808), फ्रांस (5,128,140), रूस (4,597,400), ब्रिटेन (4,388,296), तुर्की (3,903,573), इटली (3,779,594), स्पेन (3,370,256), जर्मनी (3,024,604), पोलैंड (2,586,647), कोलंबिया (2,552,937), अर्जेंटीना (2,551,999), मेक्सिको (2,281,840) और ईरान (2,093,452) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (209,702), भारत (170,179), ब्रिटेन (127,346), इटली (114,612), रूस (101,552), फ्रांस (99,294), जर्मनी (78,572), स्पेन (76,525), कोलंबिया (66,156), ईरान (64,764), पोलैंड (58,481), अर्जेंटीना (57,957), पेरू (55,230) और दक्षिण अफ्रीका (553030) हैं।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here