Gold Price Latest : अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, जानें 14 से 24 कैरेट तक गोल्ड का रेट

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Price On Akshaya Tritiya 2021 :आज अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव में आज बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सर्राफा बाजारों में बुधवार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड 47697 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी का हाजिर भाव प्रति किलो 1043 रुपये गिरकर 70000 के नीचे आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 14मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 14 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47697 47764 -67
Gold 995 (23 कैरेट) 47506 47573 -67
Gold 916 (22 कैरेट) 43690 43752 -62
Gold 750 (18 कैरेट) 35773 35823 -50
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27903 27942 -39
Silver 999 69905 Rs/Kg 70948 Rs/Kg -1043 Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें:मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना, जानें कब, कहां और कैसे मिलेगा

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सोना सर्राफा बाजार से खरीदें या ..

विशेषज्ञों ने इच्छुक निवेशकों को पीली धातु की खरीद करने की जगह डिजिटल तरीके से या स्वर्ण आधारित प्रतिभूतियों में निवेश करने की सलाह दी है।  विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि महामारी के संकट के बीच केंद्रीय बैंकों द्वारा बाजार में लगातार नकदी का प्रवाह बढ़ाए जाने के उपायसें (बांड खरीद कार्यक्रम), पश्चिम एशिया में तनाव, अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध जैसे कुछ कारकों को देखते हुए आने वाले वाले समय में सोने के दाम ऊंचे बने रहने की संभावना है।

निवेश परामर्श कंपनी मिलवुड के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) और संस्थापक निश भट्ट ने कहा, ”देश में लोग सोना रखने को पसंद करते हैं और यह कोई छिपी हुई बात नहीं है और अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा, ”लेकिन देश में इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सोने की खरीद प्रभावित हो सकती है। ऐसे में निवेशकों और स्वर्ण खरीदारों को यह सलाह है कि वे इस कठिन समय बाहर नहीं निकले और भौतिक रूप से सोना खरीदने के बजाए डिजिटल या स्वर्ण आधारित बॉन्ड के रूप में सोने में निवेश करें। 

बुरे समय का साथी है सोना

डिजिटल संपत्ति प्रबंधन मंच फिसडॉम के शोध प्रमुख नीरव कारकेरा ने कहा, ”सोना एक रणनीतिक संपत्ति है और अक्षय तृतीया इस पर गौर करने का अवसर प्रदान करता है। प्रत्येक निवेशक को इक्विटी और बांड के अलावा निवेश को विविध रूप देने के लिए सोने में निवेश करना चाहिए। यह न केवल मुद्रास्फीति से उत्पन्न जोखिम से बचाता है बल्कि मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट के साथ प्रणालीगत बाजार जोखिम से भी रक्षा करता है।  हालांकि उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर बहुत जरूरत न हो तो सोने को आभूषण के रूप में खरीदने से बचना चाहिए। इससे आभूषण बनाने का शुल्क बचता है। डिजिटल सोने में निवेश बेहतर विकल्प है क्योंकि यह शुद्धता और रखने के झंझट से मुक्ति देता है।

सोने की कीमत में आएगी तेजी

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा, ”…अक्षय तृतीय के मौके पर सोने की खरीद को लेकर मांग सामान्य तौर पर देखने को मिलती है। कुल मिलाकर अमेरिका में नौकरी के कमजोर आंकड़ें के साथ एमसीएक्स सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है।   सोने के परिदृश्य के बारे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बाजार रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि, अर्थव्यवस्था में लगातार नकदी डाले जाने के उपाय (बांड खरीद कार्यक्रम), मुद्रास्फीति दबाव पश्चिम एशिया में तनाव, अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध, जैसे कुछ कारकों को देखते हुए आने वाले वाले समय में सोने को लेकर धारणा मजबूत होगी और उसके दाम ऊंचे बने रहने की संभावना है।

इस बारे में भट्ट ने कहा कि इस समय अमेरिकी डॉलर में नरमी और अमेरिका में ब्याज दर के लंबे समय तक नीचे रहने की संभावना से सोने का भाव ऊंचा बना हुआ है। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन महीने के उच्च स्तर पर है जबकि घरेलू बाजार में करीब 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर बना हुआ है। उन्होंने कहा, ”टीकाकरण अभियान, संक्रमितों की संख्या में कमी, दुनिया के विभिन्न देशों में लॉकडाउन के साथ अमेरिकी डॉलर के मूल्य में गिरावट के साथ सोने के दाम में तेजी रहने की उम्मीद है।    
इनपुट: एजेंसी

 

Source link

  • टैग्स
  • akshaya tritiya
  • akshaya tritiya 2021 date
  • Gold
  • Gold Price in Sarafa Bazar
  • gold price today
  • hindi news
  • Hindustan
  • news in hindi
  • Parshuram Jayanti
  • Sarafa Bazar Gold Price
  • silver price today
  • अक्षय तृतीया 2021
  • आज का सोना-चांदी का रेट
  • कब सस्ता होगा सोना
  • गोल्ड
  • चांदी
  • सिल्वर
  • सोना
  • सोने का आज के दाम
  • सोने का दाम
  • हिन्दुस्तान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखमहाराष्ट्र पर टूटा ब्लैक फंगस का कहर, 52 की मौत, 8 को एक आंख से दिखना बंद
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here