Gold Price Latest : सोने के रेट में बदलाव, 35244 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव, चांदी पहुंची 70000 के करीब

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Price Today 6th May 2021 : आज देश भर के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जबकि सोने का भाव भी चढ़ा हुआ है। आज यानी 6 मई गुरुवार को 24 कैरेट सोना औसतन 357 रुपये महंगा होकर 47110 रुपये पर खुला और 239 रुपये चढ़कर 46992 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 725 रुपये मजबूत होकर 69560 रुपये पर खुली और 465 रुपये महंगी होकर 69300 पर बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 6 मई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

शाम का भाव

धातु 6 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46992 46753 239
Gold 995 (23 कैरेट) 46804 46566 238
Gold 916 (22 कैरेट) 43045 42826 219
Gold 750 (18 कैरेट) 35244 35065 179
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27490 27351 139
Silver 999 69300 Rs/Kg 68835 Rs/Kg 465 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: वायदा बाजार: सोना-चांदी और कच्चे तेल का बढ़ा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोने का औसत भाव 46804 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं, 22 कैरेट का भाव 43045 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 35244 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

सुबह का भाव

धातु 6 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47110 46753 357
Gold 995 (23 कैरेट) 46921 46566 355
Gold 916 (22 कैरेट) 43153 42826 327
Gold 750 (18 कैरेट) 35333 35065 268
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27559 27351 208
Silver 999 69560 Rs/Kg 68835 Rs/Kg 725 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here