Gold Price Latest : सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 35377 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Price Today 16th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज यानी 15 अप्रैल शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला। सोना गुरुवार के मुकाबले आज महंगा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 135 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 387 रुपये चढ़कर 47169 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी के भाव में 789 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई। 

यह भी पढ़ें: वायदा बाजार: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, कच्चे तेल का बढ़ा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 43207 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा में भी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी भी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,407 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आ

यह भी पढ़ें: 10 रुपये तक शेयरों का कमाल, केवल 90 दिन में कर दिए मालामाल

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 16 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47169 46782 387
Gold 995 (23 कैरेट) 46980 46595 385
Gold 916 (22 कैरेट) 43207 42852 355
Gold 750 (18 कैरेट) 35377 35087 290
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27594 27367 227
Silver 999 68810 Rs/Kg 68021 Rs/kg 789 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: Nureca Ltd Share Price: लिस्टिंग के डेढ़ महीने में कंपनी के शेयर ने दिया 150% रिटर्न

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here