Gold Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोना हुआ महंगा पर वायदा बाजार में गिरे गोल्ड के भाव

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Price Today 7th June 2021 : सोना-चांदी की कीमतों में आज बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों के भाव बढ़े हैं। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत शुक्रवार के मुकाबले 182 रुपये ऊपर  49211 पर खुली। वहीं चांदी के रेट में 493 रुपये प्रति किलो इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

धातु 7 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48760 48578 182
Gold 995 (23 कैरेट) 48565 48383 182
Gold 916 (22 कैरेट) 44664 44497 167
Gold 750 (18 कैरेट) 36570 36434 136
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28525 28418 107
Silver 999 70660 Rs/Kg 70167 Rs/Kg 493 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 167 रुपये की गिरावट के साथ 48,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 167 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,886.30 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

वायदा बाजार में चांदी भी हुई कमजोर

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 519 रुपये की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गई।   मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 519 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,331 लॉट के लिए सौदे किये गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.68 डालर प्रति औंस रह गया।

यह भी पढ़ें: गोल्ड लोन पर पा सकते हैं 25 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here