Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, 42844 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड

0
35
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Gold Price Today 30th June 2021 : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 235 रुपये गिरकर  46773 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 59 रुपये कमजोर होकर 67747 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली। बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख में बदलाव के कारण नवंबर 2016 के बाद से सोने की कीमतों के लिहाज से यह महीना काफी खराब रहा। 12:31 बजे तक हाजिर सोना 1,761.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,761.80 डॉलर पर आ गया।

यह भी पढ़ें: पीएम किसान: लाखों किसानों की लटकी है 2000 रुपये की किस्त, अगर आपने भी किया है ऐसा तो नहीं मिलेगा 9वीं किस्त का पैसा

 इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 46586 रुपये रह गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 42844 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। गोल्ड ज्वेलरी में सबसे ज्यादा काम आने वाला 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35080 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि एमसीएक्स सोने को लगभग ₹46,000 का समर्थन है, जबकि ₹47600 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस महीने अब तक सोना करीब 2700 रुपये गिर चुका है। और पिछले साल के उच्चतम ₹56,200 से, कीमती धातु लगभग ₹10,000 प्रति 10 ग्राम नीचे है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46773 47008 -235
Gold 995 (23 कैरेट) 46586 46820 -234
Gold 916 (22 कैरेट) 42844 43059 -215
Gold 750 (18 कैरेट) 35080 35256 -176
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27362 27500 -138
Silver 999 67747 Rs/Kg 67806 Rs/Kg -59 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here