नई दिल्ली: सोमवार को प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले 46,190 से गिरकर 46,160 रुपये हो गया. वहीं आज सोने के भाव में तेजी देखी गयी और यह 67,900 पर पहुंच गयी. राजधानी दिल्ली में प्रति दस ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,260 रुपये है. वहीं चेन्नई में इसका भाव 44,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आर्थिक राजधानी मुंबई मे इसका भाव 46,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं अगर 24 कैरेट सैने की बात करें तो इसकी कीमत में भी शुक्रवार के मुकाबले गिरावट आयी है. शुक्रवार को जहां इसकी कीमत 47,190 रुपये थी तो वहीं आज इसकी कीमत 47,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वैश्विक स्तर पर, सोने की कीमतें सोमवार को एक सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गईं, डॉलर में उछाल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिश्रित संकेतों के कारण मौद्रिक नीति सख्त होने के बावजूद मुद्रास्फीति के आंकड़ों में कमी आई.
अप्रैल-मई के दौरान सोने का आयात कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा
श में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा. कोविड-19 महामारी और देश व्यापी कठोर सार्वजिनिक प्रतिबंधों के चलते पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आयात बहुत नीचे चला गया था. स्वर्ण आयात का असर चालू खाते के घाटे पर पड़ता है.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में इस मूल्यवान धातु का आयात 7.91 करोड़ डॉलर का था. चांदी का आयात भी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान 93.7 प्रतिशत घटकर 2.76 करोड़ डॉलर रहा. सोने के आयात में वृद्धि से व्यापार घाटा (आयात एवं निर्यात का अंतर) 2020-21 के अप्रैल-मई में 21.38 अरब डॉलर तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.9 अरब डॉलर था.
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये सोने का आयात किया जाता है. मात्रा के हिसाब से सोने का आयात सालाना 800 से 900 टन तक रहता है. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में रत्न एवं आभूषण निर्यात कई गुना बढ़कर 6.34 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.1 अरब डॉलर था.
Source link