H10N3 Bird Flu: पहली बार H10N3 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ इंसान, चीन में वायरस की चपेट में आया 41 साल का शख्स

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बीजिंग: बर्ड फ्लू के एच10एन3 स्वरूप (स्ट्रेन) से पहली बार कोई इंसान संक्रमित हुआ है. ये पहला मामला चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सु में सामने आया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


सरकारी सीजीएनटी टीवी ने बताया कि झेनजियांग शहर के 41 साल के मरीज की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने इस संक्रमण को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है और कहा है कि यह मुर्गी से मनुष्यों में वायरस फैलने का छिटपुट मामला है और इससे महामारी फैलने का खतरा बहुत कम है.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि मरीज 28 मई को एच10एन3 वायरस से संक्रमित पाया गया था. आयोग ने यह नहीं बताया कि व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ. उसने बताया कि इससे पहले दुनिया में कहीं भी मनुष्यों में एच10एन3 संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.


बड़े पैमाने पर फैलना का ज़ोखिम बेहद कम


एच10एन3 मुर्गे-मुर्गियों में फैलने वाले में बर्डफ्लू का अपेक्षाकृत कम गंभीर स्वरूप है और इसके बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है. चीन में बर्डफ्लू के विभिन्न स्वरूप हैं, जिनके मनुष्यों को संक्रमित करने के मामले भी कभी-कभी सामने आते हैं.


एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह


रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकल अथॉरिटी ने मरीज़ के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर लिया है और उन्हें मेडिकल ऑबज़र्वेशन में रखा गया है. इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि उस क्षेत्र में लोगों को बीमार और मरे हुए मुर्गियों से दूर रहें और अन्य पक्षियों से सीधे संपर्क से बचने की कोशिश करें.


Corona 2nd Wave: मई में भारत में आए दुनिया की तुलना में सबसे ज्यादा केस, मौतों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here