Happy April Fools Day 2021 Wishes: पूरी दुनिया में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. इस दिन लोग बिना झिझक के अपने मित्रों और परिजनों के साथ हल्के-फुल्के मजाक करते हैं. अप्रैल फूल दिवस पर लोग एक दूसरे को शायरी और कोट्स भेजकर भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी अपने किसी खास को अप्रैल फूल की शायरी या कोट्स भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं चुनिंदा अप्रैल फूल शायरी या संदेश. इन्हे भेजकर आप अपने मित्रों या रिश्तेदारों को अप्रैल फूल बना सकते हैं.
अप्रैल फूल मैसेज और शायरी
1-अप्रैल फूल के दिन खूब हसंगे और हंसायेंगे
आप जैसे प्यारे दोस्त को ही तो हम फूल बनाकर अप्रैल फूल मनायेंगे
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2- जब आप आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब आप आईने से दूर जाते हो तो मियां आईना भी कहता है खूब बनाया अप्रैल फूल, अप्रैल फूल
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3- गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और अप्रैल फूल इस मैसेज को इत्मीनान से पढ़ रहा है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
4- मुर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्योहार पर
मूर्खों के सरतार को हमारी तहे दिल से
हार्दिक बधाई और शुभकामानाएं
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5- आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो बर्फ की तरह एकदम कूल-कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब ज्यादा नाराज मत होना
क्योंकि जनाबे आली आज तो अप्रैल फूल है
हैप्पी अप्रैल फूल डे
6- इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख कर ही जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल
7- आप बागों के सबसे हंसी गुल हैं
हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं
अब ज्यादा गुरूर मत करना
क्योंकि आज तो अप्रैल फूल है.
हैप्पी अप्रैल फूल
8-नासमझ हैं वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं
समझदार तो वे लोग हैं जो 1 अप्रैल को प्रपोज करते हैं
मान गई तो कूल, न मानी तो
दीदी… अप्रैल फूल
हैप्पी अप्रैल फूल
9- ऐसा दोस्ताना हमारा, मैं कश्ती तू किनारा
मैं धनुष तू तीर, मैं मटर तू पनीर
मैं वर्षा तू है बादल, मैं राजमा तू है चावल
मैं हॉट तो तू है कूल, मैं अप्रैल तो दोस्त तू है फूल
हैप्पी अप्रैल फूल
10- 2 अक्टूबर- गांधी जी के लिए
14 नवंबर-नेहरू जी के लिए
24 अप्रैल- सचिन के लिए
15 अगस्त- आजादी के लिए
1 अप्रैल- सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए दोस्त, सो एंजॉय योर डे
हैप्पी अप्रैल फूल
ये भी पढ़ें
Heatstroke Tips: गर्मी में लू लगने से कैसे बचें, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
क्या फ्लू की वैक्सीन लगवाने से कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना हो सकती है कम? जानें रिसर्च के नतीजे
Source link