Happy Holi 2021 Photos: रंगों से सरोबार होली में तस्वीरें भेजने का अलग ही मजा है. इस साल शानदार तस्वीरें भेजने के लिए शानदार तरीके से सोचने की जरूरत है. आमतौर पर देश-दुनिया में जो हालिया घटनाक्रम घटता है लोग उससे संबंधित तस्वीरों को होली के साथ कोलेब्रेट कर भेजते हैं. इस साल कोरोना पर सबसे ज्यादा तस्वीरें भेजी जाएगी. होली से पहले लाखों ऐसी फोटो को एडिट कर या पिछले साल की जीवंत तस्वीर को खींच कर इसका कोलाज बनाया जाता है.
राधा-कृष्ण की तस्वीरें सबसे ज्यादा भेजी जाती
आमतौर पर होली की फोटो में स्त्री-पुरुष के बीच खेली जाने वाली होली की की तस्वीरें होती है. लेकिन ज्यादातर लोग इस मौके पर राध-कृष्ण के बीच खेली जानी वाली होली की तस्वीरें दोस्तों के साथ साझा करते हैं. इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में भरमार होती हैं. चूंकि होली में हुड़दंग और हुड़दंगियों की कमी नहीं होती, इसलिए कुछ युवा मतवाले लोग हद से आगे निकल जाते हैं. कई लोग फनी फोटो भेजते हैं. कई इस तरह के कार्टून बनाकर भी भेजते हैं. कई वेबसाइटों पर कार्टून को फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है. कुछ हुड़दंगी लोग अपने हमउम्र साथियों को रंगों में सरोबार कुछ अश्लील तस्वीरें भी भेजकर होली की विश करते हैं. हालांकि ऐसे मामलों में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोग अभी से 2021 हैप्पी होली की फोटो डाउनलोड करने लगे हैं.
खा के गुजिया, पी के भंग;
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग;
बजा के ढोलक और मृदंग;
आओ खेले होली हम एक – दूजे संग।
होली 2021 मुबारक!
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई;
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई;
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी;
जिसमे समाएं हों सातों रंग;
यही शुभकामना देते है इस होली पर हम।
होली मुबारक 2021!
खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना;
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली;
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।
ये भी पढ़ें
Happy Holi Messages: व्हाट्सएप और ट्विटर पर अंग्रेजी में करना है Holi विश तो यहां से मिलेगी मदद
होलिका दहन के दिन इस काम को करने से झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी, जानिए किनसे बचना है आपको
Source link