Happy Mother’s Day 2021: इन शुभकामनाओं और संदेशों से बनाएं मां के लिए आज का दिन खास

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बच्चे की जिंदगी में मां की भूमिका का कोई मोल नहीं है. मां का अपने बच्चे के प्रति प्यार सबसे शुद्ध होता है. इस प्यार को इज्जत देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. भारत में भी इस अवसर का महत्व बताने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. ये मां, ममता और मां के बंधन का एक उत्सव होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए लोग आम तौर से तोहफे, फूलों का गुलदस्ता अपनी मां को देते हैं या अपनी मां को शानदार भोजन के लिए बाहर ले जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और लागू पाबंदियों की वजह से इस साल ये संभव नहीं है.


हालांकि आप आकर्षक शुभकामनाएं, संदेश, तस्वीर और बधाई अपनी मां को भेज सकते हैं. मां की कुर्बानी, त्याग-तपस्या, समर्पण और समर्थन का आभार जताने के लिए एक दिन काफी नहीं हो सकता, बच्चे इस अवसर का इस्तेमाल अपनी मां के लिए कुछ खास करने, सम्मान और प्यार दिखाने के लिए कर सकते हैं.


मदर्स डे के शुभकामना संदेश  



  • दुनिया में मेरी सबसे प्यारी मां, हैप्पी मदर्स डे! उम्मीद है कि सभी दिन आप खुशहाल हों.

  • उस महिला को हैप्पी मदर्स डे जो मेरे साथ इन वर्षों में खड़ी रहने के लिए पदक के योग्य है.

  • हालांकि, हम एक दूसरे से मुलाकात करने में इस साल सक्षम नहीं हैं, लेकिन आपके प्यार और समर्थन का शुक्रिया. 

  • मैं कामना करता हूं कि ये खास दिन उतना शानदार और उत्तम हो जितना आप हैं!

  • आपकी भूमिका का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. हैप्पी मदर्स डे!

  • मां, आप मेरी जिंदगी की रोशनी हो. आपने मुझे खड़ा और निर्भर होना सिखाया. 

  • आप मेरी मार्गदर्शक हो और मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी मदर्स डे.


मदर्स डे 2021 के चर्चित कोट्स


"मां घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना लगता है कोई दिल नहीं धड़कता." लीरो ब्राउनलो


" एक मां सभी लोगों की जगह ले सकती है लेकिन उसकी जगह कोई भी नहीं ले सकता." कर्डिनल मर्मिलोड


"एक मां के अपने बच्चों की जिंदगी में प्रभाव का कोई हिसाब नहीं लगाया जा सकता है." जेम्स ई फॉस्ट


"मैं जो कुछ हूं, या जो कुछ होना चाहता हूं, इसका सभी क्रेडिट मेरी मां को जाता है." अब्राहम लिंकन


Jacqueline Fernandez की डाइट चार्ट और फिटनेस रुटीन से सीखें स्वस्थ रहने का तरीका


ये है Katrina Kaif का फिटनेस रुटीन, ऐसे रखती हैं खुद को शेप में



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here