Happy Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन के मौके पर शेयर करें खूबसूरत Photos, Quotes, Shayari, प्यार भरे संदेश
Happy Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन का पावन पर्व 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। हर साल सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है और जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले माता लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी थी। महाभारत में द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधी थी और भगवान श्री कृष्ण ने द्रोपदी की लाज बजाई थी। रक्षाबंधन के पावन मौके पर जरूर शेयर करें खूबसूरत photos, quotes, shayari, प्यार भरे संदेश।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्योहार
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है,
मुबारक को राखी का त्योहार
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से
कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
ये प्यार ही है जिसने भाई का जीवन जगमग बनाया है…
मेरी प्यारी बहना को राखी की बधाई
कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन
सावन के पावन मौके पर
मेरी प्यारी बहना को हैप्पी रक्षा बंधन
भाई की खुशियों की खातिर
मांगे बहन दुवाएं
दुख की घडियां भाई के जीवन
में कभी न आए
बांध रही है राखी बहना
माथे चंदन तिलक लगाए
जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है
Source link