Hardik Pandya को लेकर पूर्व सिलेक्टर ने उगला जहर, टीम में नहीं चुने जाने पर कही ये बात

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारतीय टीम अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल में भिड़ेगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में स्टार ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह नहीं दी गई है जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी तरह-तरह का बयान दे रहे हैं.

सरनदीप सिंह ने कही ये बात  

भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने टेस्ट टीम से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसने का समर्थन करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हार्दिक को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है. वह अपनी सर्जरी के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. मुझे लगता है कि उन्हें छोटे प्रारूपों में भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे. वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते.’

हार्दिक की हो चुकी है सर्जरी

हार्दिक (Hardik Pandya) की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है और टीम को उनके ऑलराउंड कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.

‘हार्दिक की वजह से संतुलन पर पड़ता है असर’ 

सरनदीप (Sarandeep Singh) ने आगे कहा, ‘अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करता है, तो यह टीम के संतुलन पर काफी असर डालता है. आपको उसकी वजह से एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में रखना होगा जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा. हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इसका असर देख चुके हैं. हम गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्पों के साथ नहीं उतर सकते.’

उन्होंने कहा, ‘अब टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जड्डू (रविन्द्र जडेजा) के रूप में अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, शार्दुल ठाकुर भी एक ऑलराउंडर बन सकते हैं. उन्होंने यह दिखाया है. अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये सभी इस काम को कर सकते हैं.’

शॉ को ना लेने से हैरान

इंग्लैंड दौरे के लिए शॉ के नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तरह के काबिल बल्लेबाज को नजरअंदाज करना जल्दबाजी होगी. सरनदीप (Sarandeep Singh) ने कहा, ‘शॉ के पास वह क्षमता है जो भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग करते थे. आप उन्हें उनके करियर में इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए. उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को भी ठीक किया है और इसे आईपीएल में भी देखा जा सकता था.’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here