HDFC बैंक ने फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स 

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

एचडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया। बैंक अब 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिनों की एफडी पर बैंक की तरफ से 3% की ब्याज दर दी जारी है। बैंक की नई दरें 21 मई से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से 10 साल तक एफडी पर 2.50% से 5.50% ब्याज दर दे रहा है। 

अच्छी खबर: नो क्लेम बोनस का इस्तेमाल नई गाड़ी में करना संभव

एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें 

7 से 29 दिन – 2.50%

30 से 90 दिन – 3% 

91 से 6 महीना – 3.5% 

6 महीना 1 दिन से

1 साल – 4.9% 

1 साल 1 दिन – 2 साल तक – 4.9% 

2 साल 1 दिन – 3 साल तक – 5.15% 

3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 5:30% 

5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 5:50 

सीनियर सिटीजन को मिलेंगे अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट 

बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 50 अतिरिक्त बेसिस प्वाइंट दिया जा रहा है। 7 से 10 साल के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3% से  6.25% की ब्याज दर मिल रही है। 

जून से आपकी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और नियम में हो रहे ये पांच अहम बदलाव

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here