Health Tips: दूध में घी डालकर पीने के अचूक फायदे, नींद और पेट की समस्या हो जाएंगी गायब

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Health Tip: आजकल लोगों को नींद नहीं आने की समस्या बहुत ज्यादा होने लगी है. स्वस्थ रहने के लिए रात की अच्छी नींद बहुत जरूरी है. सेहतमंद रहने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. भरपूर नींद लेने से शरीर हेल्दी रहता है जिससे शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. कोरोना (Corona) महामारी के बीच हमें अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खुद को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आपको नींद नहीं आने की समस्या है यानि आप अनिद्रा से परेशान रहते हैं तो आयुर्वेदिक नुस्खे अपना सकते हैं. शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए घी का बहुत महत्व माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं रात में सोते वक्त गर्मागर्म दूघ में एक चम्मच घी (Milk With Ghee) डाल कर पीने से शरीर पर बहुत सकारात्मक असर पड़ता है. रात में सोने से पहले दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से नींद नहीं आने की समस्या भी दूर हो जाती है. जानते हैं इसके अन्य फायदे.

1- अच्छी नींद- अगर आप रात को सोने से पहले एक कप गर्म दूध में घी डालकर पीते हैं तो इससे हमारे दिमाग की नसें शांत होती है. इस तरह दूध पीने से आपको काफी रिलैक्स मिलेगा और अच्छी नींद आने में मदद मिलेगी. घी खाने से स्ट्रेस कम होता है और मूड भी अच्छा रहता है.

2-पेट के लिए फायदेमंद- दूध में घी डालकर पीने से शरीर के अंदर एंजाइम्स रिलीज होते हैं जिससे पाचन शक्ति बढ़ाती है. ये एंजाइम बेहतर डायजेशन में मदद करते हैं और पेट की समस्याएं खत्म होने लगती हैं.

3- हेल्दी स्किन- स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए आप घी मिला दूध पीएं. इससे हमारी त्वचा को कई फायदे मिलते हैं. घी और दूध दोनों ही प्राकृतिक मॉइस्चराइजर हैं जो नेचुरली स्किन को नरिश और मॉस्चुराइज करने का काम करते हैं. अगर आप रोज दूध में घी डालकर पीएंगे तो एजिंग कम होती है और ड्राइनेस भी दूर होता है.

4- मेटाबॉलिज्म बढ़ता है- एक गिलास दूध में घी डालकर पीने से डायजेशन पर भी बहुत असर पड़ता है. इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और डायजेशन सिस्टम अच्छा रहता है. पेट में गैस बनने से लेकर मुंह में छाले में आसाम मिलता है.

5- जोड़ों के दर्द में आराम- अगर आपको जोड़ों में दर्द रहता है तो आपको घी और दूध का सेवन जरूर करना चाहिए. इस तरह का दूध ज्वाइंट में इन्फ्लामेशन को कम करता है और सूजन में आराम पड़ता है. इस दूध से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. इस दूध को पीने से ज्वाइंट पेन में आसाम पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • benefits of drinking milk with ghee at night
  • drinking milk with ghee
  • fitness
  • health
  • lifestyle
  • milk with ghee advantages
  • milk with ghee benefits for skin
  • milk with ghee for constipation
  • Milk with ghee for good Sleep
  • milk with ghee for weight gain
  • milk with ghee for weight loss
  • milk with ghee in morning
  • गर्म दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे
  • दूध में घी डालने के फायदे
  • दूध में घी मिलाकर पीना
  • दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे और नुकसान
  • दूध में हनी के फायदे
  • नींद नहीं आने पर दूध में घी डालकर पीएं
  • सुबह खाली पेट दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे
  • सुबह खाली पेट देसी घी खाने के फायदे
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखInd Vs Nz WTC Final: ICC ने की नियमों की घोषणा, मैच ड्रा या टाई रहा तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता
अगला लेखनड्डा ने ममता बनर्जी पर संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने का आरोप लगाया
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here