Hema Malini ने सेक्रेटरी के कोरोना से निधन पर जताया शोक, बोलीं- ’40 साल साथ रहे’

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

br>

नई दिल्ली: इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर असल जिंदगी तक हर तरफ हाहाकार और मौत का तांडव नजर आ रहा है. बॉलीवुड से भी हर दिन कुछ बुरी खबरे सामने आ रही हैं. वहीं अब दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया पर अपने सचिव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनका निधन कोरोना के कारण हुआ. 

दुख को किया बयां

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘भारी मन से 40 साल साथ रहे मेरे सहयोगी, मेरे सचिव, अथक परिश्रम करने वाले मेहता जी को श्रद्धांजली देती हूं. वह मेरे परिवार का एक हिस्सा थे. कोरोना की वजह से हमने उन्हें खो दिया है.’

परिवार का हिस्सा थे मेहता अंकल

यह बताते हुए कि मेहता चाचा उनके परिवार का हिस्सा कैसे बने, हेमा की बेटी ईशा देओल ने ट्वीट किया, ‘वह हम सभी को बहुत याद आएंगे. वह हमारे परिवार का सदस्य थे और वह अपूरणीय है. वह आपके लिए सबसे अच्छा थे मां. हम आपको बहुत मिस करेंगे मेहता अंकल.’

इन सेलेब्स ने जताया शोक

गजल गायक पंकज उदास, अभिनेत्री रवीना टंडन और अन्य लोगों ने हेमा मालिनी के ट्वीट पर कमेंटस किए.

सभी माओं को दिया ये संदेश

इस बीच, हेमा मालिनी ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर सभी माताओं को एक शॉकआउट दिया. उसने लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे’ माताएं कोविड युद्ध में भी सबसे आगे हैं उन्हें अपनी दिनचर्या के अलावा अब और भी परिवारों का ध्यान रखना है. सभी एक को स्पेशल मुस्कान के साथ शुभकामनाएं.’

इसे भी पढ़ें; मरने से पहले एक्टर ने लिखी फेसबुक पोस्ट, ‘अच्छा इलाज मिलता तो मुझे बचाया जा सकता था’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here