Home Remedies: चेहरे पर है व्हाइट हेड्स की समस्या, इन घरेलू उपायों से करें उसे दूर

Natural Remedies to Remove Whiteheads: व्हाइट हेड्स ज्यादातर डेड स्किन सेल्स पर जमा हो जाते है. व्हाइट हेड्स की समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन में देखी जाती है. यह चेहरे की खूबसरती बिगाड़ देते हैं और स्किन पर सफेद रंग के दाग धब्बे का कारण बन जाते हैं. आपको बता दें कि यह मुंहासों (Pimples) का ही एक प्रकार है. यह ऑयली स्किन पर जमा धूप, धूल और प्रदूषण के कारण होते हैं. यह आपको चेहरे पर नाक, गाल, फोरहेड और कान के पास मिलते है. यह स्किन के नेचुरल पोर्स को बंद कर देते हैं जिस कारण स्किन को पर्यापत मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलता है. अगर आपको भी व्हाइट हेड्स जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इन घरेलू उपायों को अपनाएं.

1. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा चेहरे पर मौजूद व्हाइट हेड्स को हटाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए आप सबसे पहले 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 3 से 4 बूंद पानी मिला दें. अब इसे वाइटहेड्स पर लगाएं और 15 मिनट छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से इसे घो लें. यह चेहरे पर मौजूद सभी व्हाइट हेड्स को हटा देगा.

2. टी-ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
टी-ट्री ऑयल के इस्तेमाल से भी आपको वाइट हेड्स से छुटकारा मिल सकता है. इसे यूज करने के लिए आप सबसे पहले एक कॉटन पैड लें और उसे टी ट्री की डालें में डाल कर वाइटहेड्स पर लगाएं और दिनभर के लिए छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नज़र आने लगेगा.

3. टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
वाइट हेड्स को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आप टूथपेस्ट को वाइट हेड्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो दें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.

4. एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल
कॉटन पैड पर ACV लें और सीधे वाइटहेड्स पर लगाएं। कुछ मिनटों के लिए इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। इसे धोने की कोई जरूरत नहीं है।
एप्पल साइडर विनेगर स्किन को अंदर तक साफ करने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए कॉटन पैड पर एप्पल साइडर विनेगर लगाएं वाइट हेड्स पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. बाद में इसे सुबह साफ करें.

ये भी पढ़ें-

Dating Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते किसी से एकतरफा प्यार? इन टिप्स को अपनाकर लगाएं पता

अपनी घर की दीवारों को देना चाहते हैं नई रंगत, इन कलर स्कीम का करें प्रयोग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *