डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor (ऑनर) ने अपने नए हैंडसेट X20 SE (एक्स20 एसई) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जो कि कैप्सूल-शेप मॉड्यूल के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन को कंपनी ने मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वॉटर एमराल्ड, टाइटेनियम सिल्वर और चैरी पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है।
फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है, भारत सहित अन्य देशों में इसे कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Mi Notebook Pro X लैपटॉप 45W Intel 11th Gen CPU के साथ होगा लॉन्च
Honor X20 SE की कीमत
बात करें कीमत की तो Honor X20 SE स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपए) और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपए) है।
Honor X20 SE: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Honor X20 SE स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि पंचहोल कटआउट डिजाइन के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
GB WhatsApp Update: क्या आप भी करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल, सावधान!
प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बैटरी
Honor X20 SE स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउटेंड फिंगरफ्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Source link