IAF के लड़ाकू विमानों को रडार भी नहीं पकड़ पाएगा! DRDO ने विकसित की आधुनिक तकनीक

IAF के लड़ाकू विमानों...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
IAF के लड़ाकू विमानों को रडार भी नहीं पकड़ पाएगा! DRDO ने विकसित की आधुनिक तकनीक

नई दिल्ली: देश की सेना के लिए आधुनिक और असरदार हथियार तथा सुरक्षा उपकरण विकसित करने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक ऐसी आधुनिक तकनीक तैयार की है भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को रडार की पकड़ में आने से बचाएगी। DRDO की जोधपुर में स्थित डिफेंस लैब ने इस तकनीक को विकसित किया है।

जोधपुर स्थित DRDO लैब ने पुणे की एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैब के साथ मिलकर आधुनिक Chaff material और chaff cartridge-118 को विकसित किया है जिसमें एयरफोर्स की जरूरत को पूरा करने की क्षमता है और DRDO की तरफ से कहा गया है कि सफल परीक्षण के बाद एयर फोर्स ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *