Immunity Diet: जुकाम और फ्लू से लड़ने के लिए दालचीनी-शहद की चाय बनाने की ये है रेसिपी

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना वायरस महामारी ने सेहत और इम्यूनिटी को प्राथमिकता पर ला दिया है. बाजार में कई रेसिपी और प्रोडक्ट लांन्च किया जा रहा जिसको इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. हमारा किचन बहुत सारे घरेलू इलाज और आसान फूड्स का भंडार है जो हमारी डाइट में अच्छी सेहत के लिए शामिल हो सकता है. दालचीनी और शहद दो ऐसे ही शक्तिशाली सामग्री हैं जो इंसानी शरीर के लिए बहुत स्वास्थ्य फायदे उपलब्ध कराते हैं. दालचीनी-शहद की चाय फ्लू और जुकाम से लड़ने औक अच्छी सेहत का प्राकृतिक तरीका.   


दालचीनी-शहद की चाय इम्यूनिटी और स्वास्थ्य के लिए
शहद और दालचीनी उपाचर के गुणों से भरपूर हैं. शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम होते हैं जो शरीर को अंदर से ठीक करने में मदद कर सकते हैं. शरीर से क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटाने और संक्रमण के खिलाफ ये एंटी बैक्टीरियल के तौर पर भी काम करता है. उसी तरह, दालचीनी का मामूली बीमारियों और शरीर की मरम्मत करने के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता रहा है.


एक साथ शहद और दालचीनी एलर्जी से लड़ने और शरीर में जख्मों को ठीक करने के लिए जबरदस्त मिश्रण बनाते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा के मुताबिक, "शहद और दालचीनी दोनों सूजन रोधी हैं, एलर्जी से भी लड़ते हैं और आपके इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाते हैं. कब्ज का इलाज करने के लिए भी दोनों जबरदस्त मिश्रण हैं." इस तरह, शहद-दालचीनी की चाय शरीर को संक्रमण से बचाने और अच्छे स्वास्थ्य को बहाल रखने का अद्भुत तरीका है. 


शहद-दालचीनी की चाय कैसे बनाने की क्या है रेसिपी
अच्छी इम्यूनिटी के लिए दालचीनी-शहद की चाय कुछ मामूली सामग्रियों के साथ आसानी से तैयार की जा सकती है. उसका इस्तेमाल सुबह खाली पेट बेहतरीन नतीजे हासिल करने के लिए ठीक है. सामग्री में आपको एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर, एक चम्मच शहद, एक कप पानी की जरूरत होगी. रेसिपी के लिए पानी को उबालें. उसमें दालचीनी पाउडर को शामिल करें और अच्छी तरह मिक्स करें. पानी को 2-3 मिनट के लिए पकाएं. उसे एक कप में उड़ेलें. शहद में मिक्स करें और तुरंत पी लें. इस काढ़ा को अच्छी सेहत और इम्यूनिटी के लिए प्रयास करें, और खुद से अंतर देखें.


क्या कोविड वैक्सीन लगवाने से पीरियड्स प्रभावित होते है? जानें महिलाओं के लिए क्या कहा गया है


Oral Care: सांस की बदबू से हैं परेशान तो दूर करने के लिए है ये आसान, प्राकृतिक नुस्खे



Source link
  • टैग्स
  • Cinnamon-Honey Tea
  • cold
  • Flu
  • Immunity Diet
  • Immunity Diet For Cold and Flu
  • इम्यूनिटी डाइट
  • जुकाम
  • दालचीनी-शहद की चाय
  • फ्लू
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखMay 2021 Vrat and Tyohar: बरूथिनी एकादशी से शनि प्रदोष व्रत तक, मई महीने में आएंगे ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
अगला लेखहाई हील्स और तंग ड्रेस में Nora Fatehi ने स्टेज पर लगाई आग, अंदाज देख उड़ेंगे होश
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here